भारत

लद्दाख में फिर हिली धरती, लोगों ने महसूस किये भूकंप के झटके

नई दिल्ली –

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के ये झटके सुबह 5.13 बजे पर महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आ रही है। बता दें कि इन दिनों भारत के कई अलग-अलग हिस्सों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार यह भूकंप राजधानी लेह से 174 किमी. पूर्व में महसूस किए गए। बीते दिनों मुंबई, असम, अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। महाराष्ट्र में बीते 5 सितंबर को 12 घंटे में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि इससे पहले श्रीनगर में 23 सिबंतर की रात को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता पर 3.6 मापी गई थी। भूकंप के झटके कश्मीर घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में महसूस किये गए। यहां अचानक आये भूकंप से लोग डर गए थे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page