बिजनेस

365 अंकों की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

मुंबई –

आज यानि की 6 अक्टूबर मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 365.72 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 39339.42 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.96 फीसदी यानी 109.85 अंकों की बढ़त के साथ 11613.30 के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, टाइटन, ग्रासिम, एनटीपीसी और अडाणी पोर्ट्स की शुरुआत लाल निशान पर हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत तेजी के साथ हुई। इनमें आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 362.64 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के बाद 39336.34 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 100.10 अंक यानी 0.87 फीसदी ऊपर 11603.45 के स्तर पर था।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page