भारत

बिहार चुनाव : सीटों पर NDA की बनी सहमति, JDU-115 तो BJP 112 सीटों पर लड़ेगी चुनाव!

पटना –

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। एनडीए, महागठबंधन, तीसरा मोर्चा समेत तमाम दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों और सीटों के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करने का काम तेज कर दिया है। इस बीच NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 115 सीटों पर JDU लड़ेगी, तो वहीं बीजेपी 112 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि, इसका अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि NDA के नेताओं की कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इससे पहले HAM पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब साफ़ हो गया कि हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया के इमामगंज से चुनाव लड़ेंगे। हम के प्रवक्ता राजेश पांडेय ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बताया कि सोमवार को पार्टी की एक बैठक में ‘हम’ के हिस्से में आई सभी सात सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है।

इससे पहले बीजेपी और जेडीयू ने 2010 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ा था। तब जेडीयू 141 और बीजेपी 102 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारी थी। इस चुनाव में जेडीयू ने 115 तो बीजेपी ने 91 सीटों पर जीत हासिल की थी। बता दें कि चुनाव से पहले तक NDA का हिस्सा रही LJP ने अकेले लड़ने का फैसला लिया है। वो जेडीयू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page