जेल में ही रहेगी रिया चक्रवर्ती, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
मुंबई –
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती इन दिनों मुंबई के भायकला जेल में बंद है। अब खबर आ रही है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज रिया और शौविक समेत सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद अब रिया शौविक समेत सभी आरोपियों को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर को करेगी।
बता दें कि इससे पहले रिया समेत 6 लोगों की जमानत याचिका पर 24 सितंबर को रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। जिसका बाद एक बार रिया समेत 6 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। एनसीबी ने जांच में पाया कि रिया चक्रवर्ती और उसका भाई मुंबई के कई बड़े ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थे और यह दोनों सैमुअल मिरांडा के जरिए इन पैडलर से ड्रग्स खरीदकर आगे सुशांत को देते थे। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती उसके भाई शोभित और सैमुअल मिरांडा सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया था।
इधर सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है। एजेंसी को सुशांत के मौत को लेकर कोई सबूत नहीं मिली है। हालांकि सुशांत के परिवार का अब भी मानना है कि सुशांत को जहर देकर मारा गया था न की उसने आत्महत्या किया था।