बिहार विधानसभा चुनाव : HAM पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जीतन राम मांझी ‘यहां’ से लगेंगे चुनाव
पटना –
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। एनडीए, महागठबंधन, तीसरा मोर्चा समेत तमाम दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों और सीटों के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करने का काम तेज कर दिया है। इस बीच HAM पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब साफ़ हो गया कि हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया के इमामगंज से चुनाव लड़ेंगे।
हम के प्रवक्ता राजेश पांडेय ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बताया कि सोमवार को पार्टी की एक बैठक में ‘हम’ के हिस्से में आई सभी सात सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष मांझी और प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर सूची जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी जहां इमामगंज से पार्टी के प्रत्याशी होंगे, वहीं बाराचट्टी से ज्योति देवी, टेकारी से अनिल कुमार तथा मखदुमपुर से देवेंद्र मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है।
71 सीटों की आज अधिसूचना –
08 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि
09 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच
12 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे
28 अक्टूबर को प्रथम चरण का होगा मतदान
दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा।
चुनाव परिणाम 10 नवंबर को निकलेंगे।