इंडियन रेलवे का बड़ा फैसला, अब रेलवे चलाने जा रहा है 39 नई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली –
कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे धीरे-धीरे सामान्य दिनों की ओर लौट रहा है। रेलवे एक के बाद एक नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में नवरात्रि से पहले वैष्णो देवी जाने वाले लोगों को दिल्ली से कटरा ले जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पटरी पर लौटेगी। वहीं, रेलवे जल्द ही 39 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इनमें 26 ट्रेनों में स्लीपर कोच के साथ एसी डिब्बे लगे होंगे, जबकि 13 ट्रेनें सीटिंग सुविधाओं वाली होंगी. भारतीय रेलवे के मुताबिक, इनमें 15 ट्रेनें साप्ताहिक होंगी यानी सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेंगी।
इन ट्रेनों में सामान्य एसी एक्सप्रेस, दुरंतो ट्रेनें, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें और शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे द्वारा कहा गया है कि ये सभी स्पेशल सेवाएं जल्द ही सुविधाजनक तारीख से शुरू कर दी जाएंगी।
देखें पूरी लिस्ट –
1. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हरिद्वार एसी एक्सप्रेस- हफ्ते में दो बार
2. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से लखनऊ एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
3. अजनी से पुणे एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
4. नागपुर से अमृतसर- सप्ताहिक
5. कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनल एससी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
6. कामाख्या से यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
7. निजामुद्दीन से पुणे एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
8. आनंद विहार से नाहरलागुन एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
9. नई दिल्ली से कटरा एसी एक्सप्रेस- प्रतिदिन
10. बाड़मेर से यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
11. सिकंदराबाद से शालीमार एससी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
12. लिंगमपल्ली से काकीनाडा टाउन एसी एक्सप्रेस- हफ्ते में तीन दिन
13. सिंकदराबाद से विशाखापटनम एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
14. संतरागाची से चेन्नई एसी एक्सप्रेस- हफ्ते में दो बार
15. हावड़ा से यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
16. चेन्नई से मदुरै एसी एक्सप्रेस- हफ्ते में तीन बार
17. बांद्रा से भुज एसी एक्सप्रेस हफ्ते में तीन बार
18. भुवनेश्वर से आनंदर विहार एसी दुरंतो- हफ्ते में एक बार
19. भुवनेश्वर से नई दिल्ली एसी दुरंतो- सप्ताहिक
20. निजामुद्दीन से पुणे- एसी दुरंतो- हफ्ते में दो बार
21. हवाड़ा से पुणे- एसी दुरंतो- हफ्ते में दो बार
22. चेन्नई से निजामुद्दीन एसी दुरंतो- हफ्ते में दो बार
23. डिबरूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी- सप्ताहिक
24. डिबरूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी- हफ्ते में दो बार
25. मुंबई सेंट्रेल से निजामुद्दीन राजधानी- प्रतिदिन
26. बांद्रा से निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस- सप्ताहिक
एसी चेयर्स –
1. बेंगलुरु से चेन्नई शताब्दी – मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन
2. मुंबई सेंट्रेल से अहमदाबाद शताब्दी- रविवार को छोड़कर प्रतिदिन
3. चेन्नई से कोइंबटूर शताब्दी – मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन
4. नई दिल्ली से हबीबगंज शताब्दी- प्रतिदिन
5. नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी- प्रतिदिन
6. नई दिल्ली से देहरादून शताब्दी- प्रतिदिन
7. नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी- गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन
8. हावड़ा से रांची शताब्दी- रविवार को छोड़कर प्रतिदिन
9. नई दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा वंदेभारत- मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन
10. जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर- प्रतिदिन
11. अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रेल डबल डेकर- रविवार को छोड़कर प्रतिदिन
12. चेन्नई से बेंगलुरु डबल डेकर- प्रतिदिन
13. विशाखापट्टनम से तिरुपति डबल डेकर- हफ्ते में तीन बार