हाथरस केस : पीड़िता के भाई और आरोपी के बीच 100 से ज्यादा हुई फोन पर बात
हाथरस –
हाथरस गैंगरेप का मुद्दा इन दिनों काफी गरम है। देश भर में लोगों में गुस्सा है। हर कोई आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे है। इस बीच केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। जानकारी सामने आई है कि पीड़ित परिवार और मुख्य आरोपी संदीप फोन के जरिए आपस में संपर्क में थे। यह बातचीत पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित परिवार और आरोपी के बीच 104 बार फोन पर बातचीत हुई। यह खुलासा यूपी पुलिस की जांच में हुआ।
पीड़िता के भाई और आरोपी के बीच 100 से ज्यादा हुई फोन पर बात –
बातचीत का सिलसिला पिछले साल 13 अक्टूबर को शुरू हुआ। ज्यादातर कॉल चंदपा क्षेत्र से ही कई गई है, जो पीड़िता के गांव से 2 किमी की दूरी पर है। इसमें से 62 कॉल वो हैं जो पीड़ित परिवार की ओर से की गई तो वहीं 42 कॉल आरोपी संदीप की ओर से की गई थी। यूपी पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि पीड़ित परिवार और आरोपी संदीप के बीच नियमित अंतराल पर बात हुई। आरोपी संदीप को कॉल पीड़िता के भाई की ओर से की गई थी। मौजूदा समय में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) की टीम जांच कर रही है। योगी सरकार ने केस की सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।