KKR Vs CSK : क्या धोनी के लिए रसेल को रोकने की होगी चुनौती, जानें क्या कहते है आंकड़े
दुबई –
आज का मुकाबला बड़ा होने वाला है। एक तरफ धोनी एंड कंपनी तो वही दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक की टीम है। केकेआर की ताकत शुभमन गिल, मॉर्गन और आंद्रे रसेल है। हालांकि रसेल अभी तक फॉर्म में नहीं दिखे है। लेकिन चेन्नई की टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। सीएसके में अंबति रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन और कप्तान धोनी फॉर्म में है। हालांकि आईपीएल 2020 सीएसके लिए अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। लेकिन, यह शुरुआती दौर है अभी कुछ कहना जल्द बाजी होगी।
क्या कहते आंकड़े हैं –
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 20 मुकाबले हो चुके हैं। चेन्नई ने 13, जबकि कोलकाता ने 7 में जीत हासिल की है।
अंक तालिक में फिलहाल केकेआर चार मैच में दो जीत और दो हार के साथ चौथे पायदान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैच में 2 जीत और तीन हार के साथ पांचवें पायदान पर है। ऐसे में खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है।
कुछ इस तरह है टीमें –
कोलकाता नाइट राइडर्स – दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान।
चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।