कोरोना

कोरोना को लेकर भारत में राहत की खबर! रिकवरी रेट हुआ 85% के ऊपर

नई दिल्ली – भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर आई है। लगातार बढ़ रहे मामले के बीच अब अच्छी खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और साथ में नए केस भी पहले के मुकाबले कम सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में लगातार सुधार हो रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 85.01 प्रतिशत तक आ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 72049 नए मामले आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6757131 तक पहुंच गया है। हालांकि इसें अधिकतर संख्या कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की है। 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 82203 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 57,44,693 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 85.01 प्रतिशत तक पहुंच गया है। एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 11140 घटकर 907883 तक पहुंच गई है।

दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.60 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 10.54 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 2.71 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page