आयकर विभाग ने शशिकला की करोड़ों संपत्ति को किया सीज
चेन्नई – आयकर विभाग ने बुधवार को तमिलनाडु के कोडानाड और सिरुथवूर क्षेत्रों में पूर्व सीएम जे. जयललिता की सहयोगी शशिकला से जुड़ी संपत्ति संलग्न की है। आयकर विभाग ने बताया है कि उसने शशिकला की तकरीबन 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई संपत्तियों का पूरा ब्यौरा फिलहाल नहीं मिल सका है। आयकर विभाग पिछले माह ही शशिकला की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है। इससे पहले खबर आई थी कि आयकर विभाग ने सितंबर में शशिकला की करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
बता दें कि लगभग 1 साल पहल शशिकला की 1600 करोड़ की संपत्ति को बेनामी लेनदेन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कुर्क किया गया था। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के सिरुथवूर और कोडानाडू में स्थित ये संपत्तियां शशिकला और उसके रिश्तेदार इलावरासी और सुधाकरण के नाम पर हैं। आयकर विभाग ने इन संपत्तियों के बाहर नोटिस चिपका दिए हैं। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई की किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी और बुधवार शाम आयकर विभाग ने ही एक बयान जारी कर इसकी जारी है।
इससे पहले नंवबर में भी आयकर विभाग के शशिकला की 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की खबर सामने आई थी। वीके शशिकला और उनके रिश्तेदारों के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर छापेमारी करते हुए एजेंसी को दस्तावेज मिले थे। इन संपत्तियों को बेनामी अधिनियम के तहत जब्त किया गया था।