डोनाल्ड ट्रंप की चीन को सीधी धमकी, बोले- ‘अमेरिका के साथ ठीक नहीं किया, चीन को चुकानी होगी बड़ी कीमत’
वाशिंगटन –
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को धमकी दी है। ट्रंप ने अपने एक वीडियो मैसेज में फिर एक बार चीन को घेरते हुए कहा कि चीन ने दुनिया को जिस संकट में डाला है उसके लिए उसे एक भारी कीमत चुकानी होगी। बता दें ट्रंप भी खुद कोरोना की चपेट में हैं। उन्होंने इसे ‘ईश्वर का आशीर्वाद’ बताया है क्योंकि इससे उन्हें महामारी का इलाज करने वाली दवाओं के बारे में ज्यादा जानकारी हुई है।
ट्रंप गत सोमवार शाम वाल्टर रीड अस्पताल से ह्वाइट हाउस लौटे। ह्वाइट हाउस लौटने के बाद यह उनका पहला वीडियो है। अस्पताल में जिस तरह से उनका इलाज हुआ उससे ट्रंप काफी खुश बताए जा रहे हैं। ट्विटर पर पोस्ट अपने एक वीडियो में ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आपकी गलती की वजह से कोरोना का संकट उत्पन्न नहीं हुआ। यह चीन की गलती है और चीन ने अमेरिका एवं बाकी दुनिया के साथ जो किया है, उसके लिए वह एक भारी कीमत चुकाने जा रहा है।’
यह पहली बार नहीं है जब कोरोना संकट के लिए ट्रंप ने चीन को खरी-खरी खोटी सुनाई है। इसके पहले भी वह कई बार कोरोना संकट के लिए चीन को सीधे तौर पर कठघरे में खड़ा कर चुके हैं।