भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस, आसमान में दिखेगी रफाल और तेजस की ताकत
नई दिल्ली –
भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस है। भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़े इस कार्यक्रम की झलकियां हिंडन एयरबेस में देखने को मिलेगी जिसमें लड़ाकू विमान आसमान में करतब दिखाते हुए नजर आएंगे। आयोजन में इस बार कुल 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें राफेल, जगुवार, तेजस समेत सुखोई और मिराज भी शामिल हैं। वायुसेना में शामिल होने के बाद राफेल इस प्रदर्शनी में पहली बार अपने करतब दिखाएगा।
वायुसेना दिवस से पहले ये फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान ही वायुवीरों ने अपने शक्ति प्रदर्शन की झलक दिखा दी थी। खास बात ये है कि इस बार सभी फाइटर जेट्स 5-5 की फॉर्मेशन में उड़ान भरते दिखेंगे। भारतीय वायुसेना का पराक्रम दुनिया कई बार देख चुकी है। वर्ष 1932 में भारतीय वायु सेना की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल वायु सेना दिवस मनाया जाता है। भारतीय वायुसेना को आजादी से पहले रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था। 1950 के बाद इसमें से रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स कर दिया गया।
बता दें कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे पुरानी वायुसेना की लिस्ट में भी गिनी जाती है। समय बीतने के साथ साथ भारतीय वायुसेना ने अपने आपको को बहुत मजबूत बनाया है। भारतीय सेना की ताकत का बदला रूप इस बात से ही अंदाजा लागाय जा सकता है कि सेना अब अपने दुश्मन देश चाहे पाकिस्तान हो या फिर चीन किसी को भी करारा जवाब देने की हिम्मत रखती है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है।
कुछ ऐसे दिखेगा नजारा –
वायु-सैनिक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पैराशूट कए जरिए जंप लगाएंगे। उसके बाद निशान-टोली के साथ वायुसैनिक मार्च पास्ट करेंगे। इसके बाद वायुसेना के हेवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर्स मी-17वी5 के हिंडन एयरबेस के ऊपर उड़ान से फ्लाई पास्ट की शुरूआत होगी। मी-17 के बाद आएंगे हाल ही में अमेरिका से लिए हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर्स, चिनूक, चिनूक हेलीकॉप्टर्स फील्ड-गन्स यानि तोप और दूसरे हेवी सामान ले जाते हुए दिखाई पड़ेंगे। उसके बाद सी-17 ग्लोबमास्टर और आईएल-76 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आएंगे।
हिंडन एयरबेस पर भी सी-130 जे सुपर हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट विमान स्टेटिक-डिस्पिले में दिखाई पड़ेगा। हिंडन एयरबएस के स्टेटिक डिस्पिले में भी राफेल को सबसे बीच में स्थान दिया गया है। आज हिंडन एयरबेस पर स्वदेशी फाइटर जेट, तेजस भी राफेल के साथ आसमान में करतब करता और गर्जना भरते नजर आएगा। इसके अलावा सुखोई, मिग-29, मिराज 2000 और जगुआर भी आसमान में भारत की हवाई ताकत का परिचय देंगे।