मुंबई –
कोरोना संकट ने देश में कई लोगों का रोजगार छीन लिया और कई लोग तो दाने-दाने को मोहताज हो गए। अनलॉक में लोगों ने काम तो शुरू कर दिया लेकिन दुकानों पर लोग ही नहीं होंगे तो आमदनी कैसे होगी। ऐसे ही एक ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो देखकर लोग बाबा की मदद को आगे आए हैं जिस वजह से उनके चेहरे पर अब आंसू या दुख नहीं बल्कि मुस्कान नजर आ रही है।
दरअसल दिल्ली के मालवीय नगर में एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी के साथ ढाबा चलाता है, जिसका नाम ‘बाबा का ढाबा’ है। लेकिन, लॉकडाउन के बाद उनके ढाबे पर कोई खाना खाने नहीं आता था। एक यूट्यूबर उनकी छोटी सी दुकान पर पहुंचा तो वो पूरी कहानी सुनाते हुए रो पड़े। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और देश से कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल है। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद उनकी दुकान में खाना खाने के लिए लाइन लग ग। इतनी भीड़ को देख बुजुर्ग कपल के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
जिसके बाद अब ट्विटर पर #BabaKaDhaba टॉप ट्रेंड कर रहा है। दिल्ली में लोग उनकी दुकान में लोग पहुंच रहे हैं और मदद कर रहे हैं। यूट्यूबर गौरव वासन ने इस बुजुर्ग जोड़े का वीडियो शेयर किया है। उनके चैनल ‘स्वाद ऑफिशियल’ पर 6 अक्टूबर को यह वीडियो डाला गया था, जहां से यह तेजी से वायरल हो गया। अब इस मुहीम में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने तो लोगों को ये भी ऑफर दे डाला है कि जो लोग इन बुजुर्ग दंपति की दुकान पर जाकर खाना खाएंगे और अपनी फोटो उन्हें भेजेंगे तो वो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी।