भारत

हाथरस पीड़ित परिवार अब पंहुचा इलाहाबाद HC, दाखिल की अर्जी, बंदिशें हटाने की मांग

लखनऊ –

हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में लोगों से मिलने जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की गई है। पीड़ित परिवार की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने अर्जी दाखिल की है। अर्जी में कहा गया है कि पुलिस -प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है। लोगों से मिलने-जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की है।

इसमें सरकारी अमले पर घर से बाहर नहीं निकलने देने का भी आरोप है। अर्जी में कहा गया है कि इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से बंदिशें हटना जरूरी है। याचिकाकर्ता सुरेंद्र कुमार का दावा है कि उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ से अर्जी दाखिल की है. पीड़ित परिवार ने उन्हें फोन कर उनकी तरफ से अर्जी दाखिल करने और कोर्ट से दखल देने की मांग करने की गुजारिश की थी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी है। परिवार के हर सदस्य को दो पुलिसकर्मी की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही घर के एंट्री प्वॉइंट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और हर आने-जाने का नाम और पता दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बता दें कि सुरेंद्र कुमार अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री हैं। हाईकोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई हो सकती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page