वाशिंगटन –
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। वहां अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। हालही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद अब व्हाइट हाउस में कोरोना का विस्फोट हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद व्हाइट हाउस के अबतक 27 कर्मचारी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ट्रंप से जुड़े ज्यादातर कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सहयोगी स्टीफन मिलर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मिलर ने मंगलवार को कहा, पिछले पांच दिन से मैं क्वारंटीन में हूं और सबसे दूर रहकर काम कर रहा हूं। कल तक किसी भी जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मैं क्वारंटीन में हूं।
रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर सुजेन कोलिन्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर उठाये सवाल –
व्हाइट हाउस पहुंचने पर मास्क नहीं पहनने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर सुजेन कोलिन्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है। उन्होंने कहा, संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति को इतनी जल्दी अस्पताल से छुट्टी मिलने पर हैरान हूं। जब मैंने ट्रंप को व्हाइट हाउस में बिना मास्क के देखा, तो मुझे लगा कि उन्होंने गलत संदेश दिया।