देश की राजधानी दिल्ली बनी ‘मर्डर सिटी’!
नई दिल्ली –
देश की राजधानी दिल्ली में 505 कुल हत्याओं के मामलों के साथ 19 बड़े शहरों में सबसे आगे थी। दिल्ली इस सूची में आपसी दुश्मनी के चलते हुई हत्याओं की श्रेणी में बेंगलुरु के बाद दूसरे नंबर पर है। 2019 में यहां इस तरह के 78 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल बेंगलुरु में कुल 210 हत्याओं के मामले दर्ज किए गए। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक आपसी रंजिश या दुश्मनी के चलते 2019 में सबसे ज्यादा हत्याएं बेंगलुरु में हुईं। लेकिन इस साल दिल्ली ने क्राइम के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पुलिस के मुताबिक, रंजिश या दुश्मनी के मामलों में 75 फीसदी से अधिक हत्याएं पहले से प्लान बनाकर की जाती हैं। इस तरह की हत्याएं मुख्य रूप से जमीन, औरत और धन के संबंध में होती है। उन्होंने कहा कि ये हत्याएं परिवार में, दोस्तों के बीच, रिश्तेदारों या आस-पड़ोस में रहने वालों में होती हैं।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि लूटपाट के लिए की जाने वाली हत्याओं की जांच मुश्किल होती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत दुश्मनी में की जाने वाली हत्याएं ज्यादातर आपसी कारणों के चलते होती हैं लेकिन दूसरे तरह की हत्या में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि आखिर हत्या का मकसद क्या था?