मनोरंजन

जायरा वसीम के बाद अब एक्ट्रेस सना खान ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, यह है वजह

मुंबई – एक्ट्रेस जायरा वसीम के बाद अब बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान ने गुरुवार को बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक मेसेज में अपने मजहब को आधार बनाकर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है। सना ने कहा है कि वह मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अब से वह अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी।

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमन, अंग्रेजी और अरबी जैसी तीन भाषाओं में पोस्ट साझा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘भाईयों और बहनों… आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन, अब कुछ दिन से मुझपर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ ये है कि वो दौलत और शौहरत कमाए?’

उन्होंने कहा, ”क्या लोगों का ये फर्ज नहीं बनता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारें जो बेआसरा और बेसहारा है। क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे कबी भी मौत आ सककी है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है।” उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे कहा, ” मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।”

https://www.instagram.com/p/CFjhrccgyjZ/

एक्ट्रेस जायरा वसीम के बाद अब बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान ने गुरुवार को बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक मेसेज में अपने मजहब को आधार बनाकर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है। सना ने कहा है कि वह मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अब से वह अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी।

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमन, अंग्रेजी और अरबी जैसी तीन भाषाओं में पोस्ट साझा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘भाईयों और बहनों… आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन, अब कुछ दिन से मुझपर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ ये है कि वो दौलत और शौहरत कमाए?’

उन्होंने कहा, ”क्या लोगों का ये फर्ज नहीं बनता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारें जो बेआसरा और बेसहारा है। क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे कबी भी मौत आ सककी है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है।” उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे कहा, ” मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।”

https://www.instagram.com/p/CFjhrccgyjZ/

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page