नई दिल्ली –
अमेरिका-ब्राजील से फिर एक बार कोरोना को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दोनों देशों में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। जिसके बाद चिंता बढ़ गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 56,653 नए मामले आए हैं जबकि 957 लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 27,182 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 730 लोगों ने दम तोड़ा है। दोनों देशों में पिछले चौबीस घंटे में 83 हजार मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील और भारत में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव है। यहां हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। जबकि लाख के करीब नए मामले में भी आ रहे है। अमेरिका में अबतक 78 लाख 33 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि दो लाख 17 हजार मरीजों की मौत हो गई।अच्छी बात यह है कि 50 लाख 20 हजार मरीज ठीक हो गए।
वहीं ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। यहां एक लाख 49 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है। अमेरिका और ब्राजील में दुनिया के 36% कोरोना मामले हैं।