भारत

PAN CARD के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली :

पैन कार्ड (PAN CARD ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है। ऑनलाइन (Online ) माध्यम से पैन कार्ड की जानकारी में संशोधन के लिए भी रिक्वेस्ट की जा सकती है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड के लिए किस तरह आवेदन किया जा सकता है।

ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन –

  • सबसे पहले UTITSL पोर्टल पर जाये।
  • Apply for new PAN card (Form49AA) टैब पर क्लिक करे।
  • स्क्रीन पर Form 49AA खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दे।
  • बाद में ऑनलाइन पेमेंट के लिए ‘Make Payment’ पर क्लिक करे।
  • सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर आपको भरे हुए फॉर्म को सेव कर ले। बाद में प्रिंट निकाल ले।
  • इस प्रिंटेड फॉर्म पर आवेदक को अपने दो फोटो चिपकाने होंगे और हस्ताक्षर करने होंगे। आवेदक को इस हस्ताक्षर किये हुए फॉर्म के साथ पहचान पत्र, निवास का प्रमाण जाहिर करने वाले दस्तावेज और जन्मतिथि जाहिर करने वाले दस्तावेज की प्रति फॉर्म में बताए निर्देशानुसार लगानी होगी।
  • अब आवेदक को इस फॉर्म के साथ दस्तावेजों व भुगतान की पुष्टि की प्रति लगाकर अपने निकटतम UTIITSL ऑफिस पते पर जमा करना होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page