टेक्नोलॉजी

सैमसंग ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

नई दिल्ली –

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A42 5G को 349 ग्रेटब्रिटेन पाउंड (करीब 33,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री ब्रिटेन में 6 नवंबर से शुरू होगी। हैंडसेट को बाद में यूरोप के दूसरे बाजारों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सैमसंग का यह फोन प्रिज्म डॉट ब्लैक, प्रिज्म डॉट वाइट और प्रिज्म डॉट ग्रे कलर में उपलब्ध है।

बता दें कि दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में पॉपुलर है। फोन की डिजाइन की बात करें तो यह गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन जैसा ही दिखता है। इसमें आगे की तरफप ड्यूड्रॉप कटआउट है। बैक पैनल पर एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है जिसमें चार सेंसर दिए गए हैं।

फीचर्स –

  • सैमसंग के इस हैंडसेट में 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है जो एचडी+ रेज़ॉलूशन से लेस है।
  • यह स्मार्टफोन ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपॉर्ट करता है।
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है।
  • यह फोन 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ आता है।
  • हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • सैमसंग के इस 5जी फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। गैलेक्सी ए42 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।
  • फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 15 वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page