बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज
मुंबई –
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। दरअसल कंगना के खिलाफ कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारी ने दी है। पुलिस के मुताबिक, ये FIR किसान आंदोलन के खिलाफ उनके ट्वीट को लेकर दर्ज की गई है। दरअसल पिछले दिनों विवादों में रहीं कंगना रनौत ने कृषि बिलों के पास होने के बाद किसानों के प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई थी और ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर ट्रेंड भी हुआ था।
दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में लागू कृषि विधेयकों के संबंध में एक ट्वीट किया था। इसे रीट्वीट करते हुए कगंना रनौत ने कहा था, ”प्रधानमंत्री जी, कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने का अभिनय करे, ना समझने का अभिनय करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं। सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी।”
इधर वकील एल. रमेश नाइक की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) ने क्याथासांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर को कंगना के खिलाफ एफआईआर करने के लिए कहा था। कोर्ट का कहना था कि कि शिकायतकर्ता ने सीआरपीसी की धारा 155 (3) के तहत आवेदन देकर जांच की मांग की है।