टेक्नोलॉजी

Apple ने लॉन्च किए iPhone 12 सीरीज के 4 नए स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

न्यूयॉर्क –

दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड रखने वाली अमेरिकन कंपनी Apple ने iPhone 12 सीरीज के 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसमें iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल है। iPhone 12 को अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इन सभी फोनो को 5 कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर है। कंपनी ने iPhone 12 की कीमत 799 डॉलर (58,680 रुपये) रखी है।

आईफोन 12 सीरीज की कीमतें –
iPhone 12 Mini 64GB: ₹69,900 128GB: ₹74,900 256GB: ₹84,900

iPhone 12 64GB: ₹79,900 128GB: ₹84,900 256GB: ₹94,900

iPhone 12 Pro 128GB: ₹1,19,900 256GB: ₹1,29,900 512GB: ₹1,49,900

iPhone 12 Pro Max 128GB: ₹1,29,900 256GB: ₹1,39,900 512GB: ₹1,59,900

फीचर्स –

  • आईफोन 12 के साथ 5जी का सपोर्ट भी मिलेगा और इस सुविधा के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है। आईफोन 12 के 5जी की स्पीड 4GBPS होगी। इसकी अपलोडिंग के बारे में कहा जा रहा है कि 200 GPBS होगी। Phone 12 के कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। खास बात यह है कि आईफोन 12 के सभी मॉडल में नाइट मोड मिलेगा।
  • iPhone 12 में सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले (Super Retina XDR Display) है। यह अब तक की सबसे ड्यूरेबल और बेस्ट स्क्रीन है। आईफोन की डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 का सपोर्ट मिलेगा। Apple के इस फोन में वायरलस चार्जिंग और ड्यूल सिम सपोर्ट की सुविधा दी गई है। आईफोन 12 में ए-14 बायोनिक प्रोसेसर लगाया गया है, जो की अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page