भारत

देश की राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, एक सप्ताह में डेढ़ गुना प्रदूषित हुई हवा

नई दिल्ली –

कोरोना काल में पूरा देश लॉकडाउन था। जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा प्रकृति को हुआ। दिल्ली जैसे शहरों में वायु प्रदूषित कम हो गया था। लेकिन, अब एक बार फिर प्रदूषित बढ़ने लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बीते कुछ दिन से वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है।

नोएडा प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार को नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है। यह परिणाम बीते 10 दिन में हुआ है। यानि की 10 दिनों में हवा करीब डेढ़ गुना अधिक प्रदूषित हो गई है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में वायु की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है।

ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 330 तक पहुंच गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। पंजाब में जलाई जा रही पराली की वजह से पराली का धुआं दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों में फैल गया है जिस वजह से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page