पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का फेसबुक अकाउंट Block, भड़के सुरजेवाला
नई दिल्ली –
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो गया है। जिससे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भड़क गए। उन्होंने ट्वीट तक कर डाला। सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘हमने देखा है कि फेसबुक इंडिया के नेतृत्व ने मोदी सरकार के एजेंडे के अधीन कैसे समझौता किया था। अब पूर्व स्पीकर और कांग्रेस के एक प्रमुख नेता के अकाउंट को ब्लॉक करने से साबित होता है कि विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए घटिया रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है।’
अपना अकाउंट ब्लॉक होने के बाद खुद मीरा कुमार ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में मीरा कुमार ने अपने फेसबुक पेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। मीरा कुमार के पेज पर फेसबुक की तरफ से लिखा गया है कि आपका पेज हमारी कम्यूनिटी स्टैंडर्ड का पालन नहीं करता है इसलिए यह अनपब्लिश है।
बिहार चुनाव का कनेक्शन –
पता हो कि मीरा कुमार बिहार की राजनीति में भी खासा दखल रखती हैं, इसीलिए इस समय हुए इस एक्शन को उन्होंने मुद्दा बना लिया है। मीरा कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, “फेसबुक पेज ब्लॉक किया गया! आखिर क्यों? लोकतंत्र पर आघात! यह महज संयोग नहीं हो सकता कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले फेसबुक मेरे पेज को ब्लॉक करता है!”