बिजनेस

GDP ग्रोथ में बांग्लादेश भी भारत को छोड़ देगा पीछे! गुस्से में उर्मिला मातोंडकर

नई दिल्ली –

कोरोना काल में भारत ही नहीं पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। इस संकट में कई सेक्टर बंद पड़ गए, कई देशों के जीडीपी ग्रोथ पर असर पड़ा है। हालही में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने अनुमान लगाया था कि 2021 में भारत दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था हो सकता है। यानि की भारतीय अर्थव्यवस्था में अगले साल तेज रिकवरी देखने को मिल सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में बांग्लादेश भारत को पछाड़ते हुए आगे निकलने को तैयार है। इस पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  

उर्मिला ने क्या कहा अपने ट्वीट में –
उर्मिला ने अपने ट्वीट ने भारत की जीडीपी और तनिष्क के विज्ञापन को लेकर उठे विवाद को जोड़ते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष। यानी IMF ने अनुमान लगाया है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में बांग्लादेश भारत को पीछे छोड़ने के नजदीक पहुंच गया है। पर हमें क्या..हम #तनिष्क_माफी_मांग और #सेक्युलरिज़्म के मायने निकालने में व्यस्त रहते हैं  #जयहिंद_ |’ इस ट्वीट में उन्होंने  #TanishqAd #Secular #GDP हैश टैग्स दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)-वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) के मुताबिक, साल 2020 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 4 फीसदी बढ़कर 1,888 डॉलर होने की उम्मीद है, जबकि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.3 प्रतिशत घटकर 1,877 डॉलर रहने की उम्मीद है जो कि पिछले चार वर्षों में सबसे कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल भारत की जीडीपी में 10.3 फीसदी की गिरावट आ सकती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page