थियेटर्स तो खुले पर गायब रहे दर्शक, यहां बीके केवल पांच ही टिकट
मुंबई –
कोरोना महामारी की वजह से सिनेमाघर पिछले 6 महीने से बंद थे। इस दौरान कई महीने तो फिल्म की शूटिंग तक नहीं हो पायी थी। हालांकि अब देश अनलॉक होने लगा है। 15 अक्टूबर यानि की कल से सिनेमाघर खुल गए है। साथ ही स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क भी खुल गए। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स खुलने के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विस्तृत गाइडलाइंडस जारी की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कल थियेटर्स तो खुले लेकिन दर्शक पूरी तरह गायब रहे। पीवीआर नारायणा ने 40 कोरोना वॉरियर्स के लिए तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। स्क्रीनिंग में डॉक्टर, सीविल डिफेंस के कर्मचारी शामिल हुए थे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग नई दिल्ली डीएम ऑफिस के तरह से हुई थी।
यहां बीके केवल पांच ही टिकट –
लाजपत नगर के 3C मॉल के पीवीआर सिनेमाहॉल में अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ का प्रीमियर मॉल स्टॉफ और उनके परिवार के लिए हुआ। वहीं, ग्रेटर कैलाश स्थित सिनेपॉलिस सिनेमा के केवल पांच टिकटों की बिक्री हुई।