उज्जैन : जहरीली शराब पीने से 36 घंटों में 14 लोगों की मौत, मचा हड़कंप, कई लोग गिरफ्तार
उज्जैन –
मध्य प्रदेश के उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 36 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पुरे परिसर में हड़कंप मच गया। 4 मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। जिससे बाद लोगों में आरोपियों को लेकर गुस्सा है। इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। जबकि तीन मुख्य संदिग्ध फरार है। पुलिस को उनकी तलाश है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, घटना में संदिग्ध सिकंदर, युनूस, गब्बर सहित अन्य लोगों की तलाश में मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में छापामार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं आएगा। उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे शुरू हुआ मौत का खेल –
दरअसल उज्जैन में बुधवार सुबह से मौत का सिलसिला शुरू हुआ था जो गुरुवार रात तक चलता रहा। एक के बाद एक 14 लोगों की मौत हो गई। सभी की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में अल्कोहल पाई गई है।
पुलिस छापेमारी में जहरीली शराब बनाने के लिए स्प्रिट का इस्तेमाल किये जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने स्प्रिट की कई बोतलें मौके से बरामद की है और उससे जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक मजदूरी की तलाश में उज्जैन आए थे। यहां पर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। इस दौरान यह घटना घटित हो गई।