KKR Vs MI : आज का मैच कोलकाता बनाम मुंबई इंडियंस, देखें किसमें कितना हैं दम
अबूधाबी –
IPL 2020 में आज का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यह मैच अबूधाबी में खेला जायेगा। दोनों टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप 4 में शामिल है। मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 5 में जीत हासिल कर चुकी है। जिसके बाद वह टेबल पर नंबर 2 के जगह पर है। वहीं बात करे कोलकाता की तो KKR ने भी 7 मैच खेले है। लेकिन, वह 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
आईपीएल में ये दोनों टीमें काफी अच्छी है। दोनों टीमें कभी भी बाजी एक दूसरे के पक्ष में पलटने का दमखम रखती है। हालांकि केकेआर के लिए आज का मुकाबला थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। स्पिनर सुनील नारायण के खेलने पर भी संशय बरकरार है जिन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट किया गया है। ऐसे में कोलकाता के लिए मुश्किलें थोड़ा बढ़ गई हैं। साथ ही टीम बैटिंग लाइनअप को लेकर कुछ साफ़ नहीं हो पा रहा है। कप्तान दिनेश कार्तिक खुद फॉर्म में नहीं है। मॉर्गन का इस्तेमाल सही से नहीं हो पा रहा है। रसेल भी अभी तक कुछ खास टच में नजर नहीं आये है। नितीश राणा का भी नंबर 2 में बैटिंग करना उतना अच्छा नहीं रहा है।
टीम सबसे अच्छा अगर कोई कर रहा है तो वो है शुभमन गिल। हालांकि उनपर भी ज्यादा प्रेशर नहीं दे सकते है। शुभमन गिल एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज है। उनपर दवाब होने पर उनकी बल्लेबाजी भी ख़राब हो सकती है। गिल के साथ-साथ राहुल त्रिपाठी भी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है।
केकेआर की बॉलिंग डिपार्टमेंट अच्छी –
बल्लेबाजी के इतर कोलकाता के लिए गेंदबाजी उतनी बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि टीम के युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और शिव मावी अनुभवी पैट कमिंस के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रसेल भी डेथ ओवर में अच्छी बॉलिंग कर रहे है। हालांकि कुलदीप यादव को मैच से बाहर रखना थोड़ा सोच में डाल रहा है।
नंबर 1 टीम मुंबई इंडियंस –
टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में हैं और अब तक कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। वहीं, क्विंटन डी कॉक भी अपनी खोई हुई लय धीरे-धीरे हासिल कर रहे हैं। मिडिल आर्डर का जिम्मा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन के कंधों पर है जो खुद की काबिलियत साबित कर चुके हैं। मुंबई की बल्लेबाजी में काफी गहराई जिसका अंदाजा केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रूणाल पांड्या जैसे नामों के टीम में रहने से लगाया जा सकता है जो आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं।
गेदंबाजी भी मुंबई की शानदार फॉर्म में हैं। फिर चाहे बात की जाए जसप्रीत बुमराह या ट्रेंट बोल्ट की, दोनों इस सीजन 11-11 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, जेम्स पैटिनसन उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। स्पिन विभाग की जिम्मादारी राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या के हाथों में है।
कुछ इस तरह है दोनों टीमें –
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, आदित्य तारे (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।