टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, T20 चैलेंजर से हुई बाहर
नई दिल्ली –
देश में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि उसमें कमी जरूर देखी जा रही है। इस बीच क्रिकेट से एक खबर सामने आई है। जिसमें भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज मानसी जोशी कोरोना पॉजिटिव पायी है। इसी वजह से मानसी जोशी अगले महीने टी20 चैलेंजर से बाहर हो गई हैं। यानि की मानसी अगले महीने यूएई में खेली जाने वाली महिला टी20 चैलेंजर का हिस्सा नहीं होंगी।
27 साल की मानसी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देहरादून में क्वारंटीन हैं। हालांकि बाकि के अन्य भारतीय खिलाड़ी 13 अक्टूबर को पहुंच गये थे। जानकारी के मुताबिक, मानसी की जगह मिताली राज की अगुवाई में वेलोसिटी टीम में 26 साल की तेज गेंदबाज मेघना सिंह को शामिल किया गया है। मानसी ने 2016 में डेब्यू करने के बाद भारत के लिए 11 एकदिवसीय और आठ टी20 में देश का प्रतिनिधित्व किया है।
दरअसल फरवरी के बाद से ही भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। लेकिन, अब बीसीसीआई ने भारत में क्रिकेट की वापसी की कोशिशें तेज कर दी हैं।