सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर मोदी सरकार पर उठाये सवाल, बोले- हमारी सरकार चीन को क्यों नहीं दे रही है जवाब
नई दिल्ली –
भारत और चीन के बीच मौजूदा समय में भारी तनाव है। एलएसी पर दोनों तरफ से भारी संख्या में सेना मौजूद है। यह स्थिति पिछले कई महीनों से बनी हुई है। इसे लेकर दोनों देशों में बातचीत भी शुरू है। लेकिन, इसका अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। इस बीच बीते दिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयारी रहने को कहा है। इस बयान के बाद माहौल गरम हो गया है।
भारत के तरफ से अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार से सीधे सवाल किये है। सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट किया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सार्वजनिक तौर पर एलएसी पर तैनात (अंदर और आस-पास) चीनी सैनिकों से कह चुके हैं कि ‘जंग के लिए तैयार रहिए।’ यह हैरान करने वाला है कि हमारी सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया कि ‘हां, हम भी आपको घर भेजने के लिए तैयार हैं। सीधे तरीके या टेढ़ा तरीके से- जैसी आपकी इच्छा हो?’
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्वामी अपने ही पार्टी के खिलाफ सवाल उठाये हो। वह अकसर अपनी पार्टी या मोदी सरकार के खिलाफ बोलते देखे गए है। दरअसल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 14 अक्तूबर को दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग में एक सैन्य बेस के दौरे पर थे। उसी दौरान उन्होंने युद्ध के लिए तैयार रहने की बात कही थी।
क्या कहा था चीनी राष्ट्रपति ने?
चीनी राष्ट्रपति ने अपने सैनिकों से कहा था कि ‘अपना पूरा दिमाग और ऊर्जा युद्ध की तैयारी पर लगाओ।’ शी जिनपिंग तरफ से ये बयान उस वक़्त आया जब इससे पहले सोमवार को ही दोनों देशों के बीच वरिष्ठ कमांडरों की सातवें दौर की वार्ता चुशुल में हुई। ये अलग बात है कि ये बेनतीजा रहा।
उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बड़े पैमाने पर हथियारों से लैस चीनी सैनिकों की तैनाती भारत के लिए कड़ी सुरक्षा चुनौती है। उन्होंने कहा, एलएसी पर हुई हिंसक झड़प से भारत और चीन के बीच 30 वर्षों में कायम हुए संबंध बिगड़े हैं। जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि जून में भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़पों का बहुत गहरा सार्वजनिक और राजनीतिक प्रभाव रहा है तथा इससे रिश्तों में गंभीर रूप से उथल-पुथल की स्थिति बनी है।
इससे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा था कि भारत की फौज चीन के सामने डटकर खड़ी है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का भी काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने किया गया है।