भारत

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया कैंसिल

नई दिल्ली –

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर किया है। जिसके बाद अब वह ट्रेनें पटरी पर चलती नहीं दिखेगी। रेलवे ने यह फैसला नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में हो रहे किसानों के आंदोलन को देखते हुए लिया है। कैंसिल की गई ज्यादातर ट्रेनें पंजाब की ओर जाने वाली या फिर पंजाब की ओर से आने हैं। इसकी जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी है।

उत्तर रेलवे ने किया ट्वीट –
उत्तर रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि ‘किसान आंदोलनों के कारण 18 अक्टूबर तक नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटरा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस (22439/22440)’ और नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी (02029/02030) सहित कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। यह किसान आंदोलनों के खत्म होते ही फिर से जल्दी शुरू कर दी जाएंगी।’

चलाये जायेंगे ये ट्रेनें –
हालही में हुए एलान के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल और श्री माता वेष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल को 15 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा लोकमान्य तिलक-हरिद्वार ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल भी चलाये जायेंगे।

16 अक्टूबर से – 16 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल चलाये जायेंगे।

17 अक्टूबर से – हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस स्पेशल की सेवाएं भी शुरू करेगा। इसके अलावा 17 अक्टूबर से लोकमान्य तिलक-लखनऊ ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल, 17 अक्टूबर से नागपुर-अमृतसर ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल और 12 अक्टूबर से डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल का परिचालन भी शुरू करेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page