IPL 2020 : अगर सुपरओवर भी टाई हो जाता है तो कैसे होता हार-जीत का फैसला
दुबई –
कल खेले गए दो मैच में तीन-तीन सुपरओवर खेला गया। कल रविवार था इसलिए डबलहेडर था। जिसमें दो मैच खेले जाते है। पहला मैच कोलकाता बनाम हैदराबाद खेला गया। जहां सुपरओवर में कोलकाता ने ये मैच जीत लिया। लेकिन, शाम 7:30 बजे वाले मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को दो बार सुपरओवर खेलकर हराया। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा।
आईपीएल के इतिहास पहला ऐसा मुकाबला देखने को मिला जिसमें दो सुपर ओवर फेंके गए। लेकिन, दूसरा सुपर ओवर भी टाई होता तो मैच का नतीजा कैसे निकलता। इसके बारे आज हम आपको बताते है। कल पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरा सुपर ओवर देखने को मिला।
क्या है सुपरओवर का नियम –
– ICC के नए नियम के मुताबिक अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है तो नतीजा नहीं निकलने तक सुपर ओवर खेले जाते रहेंगे।
– अगला सुपर ओवर शुरू होने में पांच मिनट से अधिक का ब्रेक नहीं होना चाहिए।
– पिछले सुपर ओवर में जिस टीम ने बाद में बल्लेबाजी की थी अगले सुपर ओवर में वह पहले बल्लेबाजी करेगी।
– पिछले सुपर ओवर के लिए टीमों ने जिन गेदों को चुना था वह अगला सुपर ओवर भी उसी गेंद से फेंकेंगी।
– फील्डिंग साइड अगला सुपर ओवर उस छोर से नहीं फेंक सकती जिस छोर से उसने दूसरा सुपर ओवर फेंका था। यानी इस बार ओवर दूसरे छोर से फेंका जाएगा।
– पिछले सुपर ओवर में जो बल्लेबाज आउट हो गया है वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने नहीं उतर सकता।
– जिस बोलर ने पहले सुपर ओवर फेंक लिया है वह अगला सुपर ओवर नहीं फेंक सकता।
– सभी प्लेइंग कंडीशन वैसी ही रहेंगी जैसी पिछले सुपर ओवर में थीं।
याद हो पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टाई रहा था। सुपर ओवर टाई होने के बाद मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया। जिसके बाद काफी विवाद भी हो गया था।
आईपीएल के मुताबिक, अगर दोनों बार सुपर ओवर हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स दे दिए जाते है।