चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, ड्वेन ब्रावो टीम से बाहर? रिप्लेसमेंट पर फैसला की नहीं, यहां पढ़े
दुबई –
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 अब तक अच्छा नहीं रहा है। सीएसके ने 9 मैचों में केवल 3 जीत हासिल कर पाई है। इतना पूरा हाल चेन्नई का पुरे आईपीएल इतिहास में नहीं रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो समेत कई खिलाड़ी और टीम स्ट्रगल कर रही है। इस साल टीम में सुरेश रैना, हरभजन सिंह नहीं है। जिसका साफ़-साफ़ असर टीम में दिखाई दे रहा है।
इस बीच एक और बुरी खबर सामने आई है। चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गए है। अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों में उनका खेलना बेहद ही मुश्किल लग रहा है। हालांकि सीएसके ने ब्रावो का रिप्लेसमेंट नहीं लेने का फैसला किया है। जो काफी हैरानी की बात है। सीएसके ने इससे पहले भी रैना का रिप्लेसमेंट नहीं था।
ड्वेन ब्रावो को कब लगी चोट –
ड्वेन ब्रावो को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चोटिल लग गयी थी। जानकारी के मुताबिक ब्रावो की चोट गंभीर है और उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है। टीम ने कहा, हमें रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन, यह साफ है कि ब्रावो जिस तरह से चोटिल हुए हैं उन्हें ठीक होने में कुछ हफ्ते भी लग सकते हैं। सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि ‘इस स्टेज पर रिप्लेसमेंट मुमकिन नहीं है। किसी भी खिलाड़ी के लिए इस टाइम टीम के साथ जुड़ना बेहद मुश्किल है क्वारंटीन पीरियड की वजह से। ब्रावो के बाहर होने पर हम रिप्लेसमेंट की तलाश नहीं करेंगे।’