खेल

IPL 2020 : MS Dhoni ने रचा इतिहास, जानें कौन सा रिकॉर्ड किये अपने नाम

दुबई –

कल खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 20 ओवर में चेन्नई की पूरी टीम 125 रन ही बना पायी थी। जिसके जबाव में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही सीएसके के लिए अब टॉप 4 में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। इस बीच महेंद्र सिंह धोनी ने एक और इतिहास रच दिया।

एमएस धौनी आइपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी तो पहले ही थे। वे इस मैच के साथ 200 आइपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। हालांकि इस बात की जानकारी खुद धोनी भी नहीं थी। दरअसल टॉस के वक़्त जब धोनी से पूछा गया कि 200वां आइपीएल मैच खेल रहे हैं इस बारे में क्या कहेंगे? इसके जवाब में एमएस धौनी ने कहा कि ‘आपने मुझसे बोला है, तब मुझे पता चला है कि मैं 200वां मैच खेल रहा हूं। ऐसा करना अच्छा लग रहा है, लेकिन उसी समय मैं यह कहना चाहूंगा कि ये महज एक संख्या है। मैं खुद को इतने लंबे समय तक बिना ज्यादा चोटिल हुए खेलते हुए देखकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’

मैच के बाद क्या कहा धोनी ने –
धोनी इस समय ना बल्ले से लय में हैं, ना उनकी कप्तानी काम आ रही है। मैच के बाद धोनी ने कहा कि ‘इस सीजन हम अपनी तरह से नहीं खेले’। उनके इस बयान से ये साफ हो जाता है कि चेन्नई सुपर किंग्स अब सिर्फ सांत्वना जीत के लिए खेलेगी। उन्होंने कहा ‘शायद वो और टीम मैनेजमेंट अपने युवाओं में वो बात नहीं देख पाए जिसकी दराकर थी।’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page