विश्व

अमेरिका में 67 सालों बाद पहली बार किसी महिला को इंजेक्शन देकर दी जाएगी मृत्युदंड, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली –

अमेरिका में करीब 67 साल बाद किसी महिला को मौत की सजा दी जाएगी। वहां के कोर्ट ने आरोपी महिला को 8 दिसंबर को जानलेवा इंजेक्शन देकर मृत्युदंड देना का फैसला सुनाया है। बता दें अमेरिका में 1953 में आखिरी बार किसी महिला को मौत की सजा दी गई थी। एक अख़बार में छपी खबर के मुताबिक, 2004 में लिसा मांटगोमेरी ने इस दर्दनाक हत्याकांड को अंजाम दिया था।

लिसा पालतू कुत्ता खरीदने के बहाने 23 वर्षीय बॉबी स्टीनेट के मिसौरी स्थित घर पहुंची थी। मांटोगोमैरी ने सबसे पहले 8 महीने की गर्भवती स्टीनेट की रस्सी से गला घोंटकर जान ले ली। इसके बाद स्टीनेट का पेट फाड़ कर बच्चा लेकर फरार हो गई। पकड़े जाने पर मोंटगोमरी ने मिसौरी की अदालत में अपराध स्वीकार कर लिया और फिर 2008 में जज ने उसे अपहरण व हत्या का दोषी ठहराया।

दोषी के वकीलों की तर्क को कोर्ट ने किया ख़ारिज –
सुनवाई के दौरान दोषी के वकीलों ने कोर्ट में उसके बीमार होने का तर्क दिया और लेकिन जज ने इसे खारिज कर दिया। बता दें कि मांटोगोमैरी अब 52 साल की है और जब उसने यह अपराध किया था तब उसकी उम्र 36 साल थी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page