अब भारत में जल्द लॉन्च होगी 5G, रिलायंस जियो ने अमेरिका में की तकनीक की सफल टेस्टिंग
नई दिल्ली –
रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल जियो ने अमेरिका में 5G की तकनीक की सफल टेस्टिंग की है। जिसके बाद अब भारत में जल्द 5G लॉन्च होने की संभावना बढ़ गयी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है।
अमेरिका के सैन डिएगो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में यह घोषणा की गई। रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट मे कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडरी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके। याद हो कि 15 जुलाई को रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने 5जी टेक्नोलॉजी के ईजाद की घोषणा की थी।
बता दें कि भारत में अभी तक 5जी तकनीक की टेस्टिंग के लिए स्पेक्ट्रम उपलब्ध नहीं हो पाया है। लेकिन, अमेरिका में रिलायंस जियो की 5जी तकनीक का सफल परीक्षण कर लिया गया। तकनीक ने पूरी तरह से, सभी पैरामीटर पर अपने को बेहतरीन साबित किया है।