भारत

बिहार विधानसभा चुनाव : तेजस्वी यादव पर फेंके गए चप्पल – Video Viral

पटना –

बिहार में चुनावी रैली की शुरुआत हो चुकी है। सभी पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार किये जा रहे है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से बिहार में चुनावी माहौल गरम है। राज्य में  तीन चरणों में बिहार में विधानसभा चुनाव होगा। पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा चरण 7 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगा।  

इधर राजद के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव को कल औरंगाबाद में एक रैली के दौरान आक्रोश का सामना करना पड़ा। दरअसल तेजस्वी जब मंच पर बैठे थे, भीड़ में से किसी ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दिए। एक चप्पल तो तेजस्वी को नहीं लगी वो मंच पर पीछे की तरफ चली गई, लेकिन दूसरी चप्पल तेजस्वी के ऊपर आकर गिरी।

इससे पहले कल ही चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार के सामने बड़ी ही असहज स्थिति पैदा हो गई थी।  दरअसल, बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज इलाके में नीतीश कुमार एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच लोगों की भीड़ में से ‘नीतीश कुमार चोर है, नीतीश कुमार चोर है। जैसे नारे लगने शुरू हो गए। बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और जदयू के कार्यकर्ताओं ने उसे पहले तो समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माना तो उसे जबरन बाहर किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page