IPL 2020 : एक ही ओवर में 26 रन लुटाने वाले तुषार पांडे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
दुबई –
कल खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया। दिल्ली ने पंजाब के सामने केवल 165 रन का लक्ष्य रखा था। जिससे पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। इस बीच धवन का शतक, पंजाब की ओर से खेले निकोलस पूरन की शानदार फिफ्टी देखने लायक था।
तुषार पांडे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड –
इन सब के बीच दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज तुषार पांडे के बीच एक ही ओवर में 26 रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, तुषार पांडे पंजाब की पारी का 5वां ओवर फेंकने आए और इस ओवर में पंजाब के बल्लेबाज यनिवर्सल बॉस यानि की क्रिस गेल ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बटोर लिए। जिसके बाद अब तुषार पांडे IPL के 13वें सीजन में पावरप्ले में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।
इससे पहले खलील अहमद के नाम था ये रिकॉर्ड –
इससे पहले आईपीएल 2020 में सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड खलील अहमद के नाम था जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ दुबई में पावरप्ले के दौरान अपने एक ही ओवर में 22 रन खर्च कर दिए थे।
तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट –
इस मामलें में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज ट्रेंट बोल्ट हैं। बोल्ट ने पंजाब के खिलाफ पावरप्ले में अपने एक ओवर में 20 रन लुटाए थे। हालांकि आईपीएल में ये कोई बड़ी बात नहीं है। कई बार गेंदबाजों को 30 से भी ज्यादा रन पड़े है।