PM मोदी पर राहुल गांधी बोले – देश को संबोधित करते वक़्त चीन पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोले पीएम
नई दिल्ली –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से सुरक्षित रहने की बात कही। मोदी ने बताया कि कैसे भारत में भले ही लॉकडाउन नहीं है लेकिन, कोरोना अभी तक खत्म नहीं है। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। यानि की अभी भी हमारे देश में कोरोना है और वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाया है।
पीएम ने देश की जनता से अपील कर कहा कि उत्सव में भी कोरोना का ख्याल रखे। सामाजिक दुरी का पालन करे। साथ ही मास्क पहनना बिलकुल न भूले। मोदी ने त्योहारों से पहले आम लोगों के लिए सावधानी की बात और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा सकती है। इस पर आज राहुल गांधी ने पीएम पर तंज कसा है।
दरअसल राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल ने मंगलवार शाम पीएम मोदी के देश के संबोधन को लेकर कहा कि वह चीन का नाम लेने से डर रहे हैं। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री चीन का नाम नहीं ले रहे हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस पर जाए कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया है। पीएम के पास भारत माता की जमीन पर कहने के लिए एक भी शब्द क्यों नहीं है।