हरियाणा में बदमाशों ने दिनदहाड़े लुटा बैंक, पूरी वारदात CCTV में कैद
चंडीगढ़ –
हरियाणा में दिनदहाड़े एक बैंक लूटने की घटना सामने आई है। हथियारबंद बदमाशों ने 7 लाख 11 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। सभी नकाबपोश थे। कपड़े और नकाब से मुंह को ढक रखे थे। यह घटना हरियाणा के झज्जर जिले के माछरौली गांव में मेन रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच की है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज मिल गयी। जिसके बाद बा पुलिस जांच में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे पांच हथियारबंद बदमाश माछरौली के मेन रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में आन घुसे। ये पांचों दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। बाइक से उतरते ही बैंक के बाहर तैनात गनमैन से गन छीनने के बाद बदमाश सीधे अंदर जा घुसे। बाद में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
घटना के वक्त बैंक में स्टाफ के अलावा 20 के करीब ग्राहक भी थे, जिनके सामने गिने-चुने 6 मिनट में बदमाशों ने इस लूट को अंजाम दिया। उधर यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसकी फुटेज को पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है। लिस जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक, कैशियर को डराने के लिए बदमाशों ने बैंक में फायरिंग भी की।