चीन से तनाव के बीच भारत ने चलाई ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
नई दिल्ली –
भारत दिन व दिन शक्तिशाली होते जा रहा है। चीन से तनाव के बीच आज वारहेड के साथ ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के अंतिम चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण सुबह 6:45 बजे राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया। बता दें कि नाग मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।
‘नाग’ की खासियत –
भारत पिछले डेढ़ महीने में 12 ऐसे ब्रह्मास्त्र का सफल परिक्षण किया है जो भारत का उसके दुश्मन देशों पर बड़ा दबाव बना सकता है। भारत द्वारा निर्मित नाग मिसाइल पूरी तरह से देसी है जो थर्ड जेनरेशन की है। इस मिसाइल की अचूक मारक क्षमता जमीन से 4 किमी है जबकि हैलीकॉप्टर से इसकी मारक क्षमता 5 किमी है। यह मिसाइल काफी हल्की है और इसे लाने-ले जाने में सुविधा रहेगी। यह दुश्मन के टैंक को एक बार में ही तहस-नहस कर सकती है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस मिसाइल के सेना में शामिल होने से भारत की सैन्य ताकत बढ़ेगी।