लाइफस्टाइल

अपने बच्चें को जरूर सिखाये ये 5 अच्छी आदतें

नई दिल्ली – 

शुरूआती समय में बच्चें अपने माता-पिता को ही देखकर सब कुछ सीखते है। ऐसे में जरूरी है की आप अपने बच्चे को कई अच्छी आदतें सिखाये। जिससे वह आगे जाकर एक अच्छा इंसान बन सके। बचपन से ही अपने बच्चे को अच्छी आदतें जरूर सिखाई और इसकी जिम्मेदारी किसी और की नहीं बल्कि खुद पेरेंट्स का होता है। तो आपने बीजी लाइफ से समय निकाल कर अपने बच्चें को जरूर सिखाये ये 10 आदतें।

1. बड़े हो या छोटे सबको आदर और सम्मान देने के सिख जरूर दे अपने बच्चे को। जब तक हम किसी को आदर या सम्मान नहीं देते है हम एक अच्छा इंसान नहीं बन सकते है।

2. अपनी चीज़ों को संभाल कर रखे। बच्चे खेलते वक़्त कई सारे खिलौने इधर-उधर रख देते है। जिसके बाद वह चीज़ हमे सही समय पर जल्दी मिलती नहीं है। ऐसे में आपको शुरू से ध्यान रखना जरुरी है क़ी बच्चे चाहे जितनी मर्जी गंदगी फैलाये, खेलते वक़्त सामान इधर उधर फैलाये लेकिन बाद में वह उससे समेत कर रखे।

3. परिवार में अक्सर ब्रांड को बढ़ा चढ़ाकर बताने की आदत हमारे नन्हों की मानसिकता को संकीर्ण कर सकती है। उनके लिए खरीदे जाने वाली चीजों को किसी विशेष ब्रांड से ना जोडें जैसे “कपड़े केवल इस ब्रांड के अच्छे होते हैं” या खिलौने केवल महँगे ही अच्छे होते हैं। उन्हें गुणवत्ता के अनुरूप सामान ला कर दें। उन्हें खरीददारी करते वक़्त ये कारण समझाएं।

4 सॉरी और थैंक्यू बोलना जरूर सिखाएं। दरअसल बच्चों को नम्र होना सिखाएं। बड़े या छोटे, सबको छोटी छोटी बातों पर गलती पर सॉरी और काम करने पर थैंक यू बोलना सिखाएं। खुद भी हमेशा नम्र व्यवहार करें। किसी की बुराई बच्चों के सामने कभी ना करें।

5. पढ़ने की आदत डाले यानि कि अच्छी रीडिंग हैबिट बच्चे में जल्दी से जल्दी डालनी चाहये। ज़रूरी नहीं किताबें ही हो,बाजार से खरीदी कोई वस्तु, कोई पैकेट,उसमे लिखे कंटेंट को पढ़ना भो अच्छी आदतों में शामिल है। अपने बच्चों को खुद कहानी सुनाए  और उन्हें भी पढ़ना सिखाएं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page