ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, यहां पर फंसी पेंच, जानें क्या है मामला
नई दिल्ली –
मौजूदा समय में टीम इंडिया आईपीएल में व्यस्त है। जिसके बाद नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मुश्किलें बढ़ गयी है। बोर्ड को टीम इंडिया की अपैरल स्पॉन्सरशिप यानी कपड़ों से जुड़ी स्पॉन्सरशिप नहीं मिल पायी है।
क्या होता है अपैरल स्पॉन्सरशिप –
अपैरल स्पॉन्सरशिप यानी की टीम इंडिया की मैच जर्सी से लेकर ट्रेनिंग जर्सी और अन्य किट से जुड़ी जरूरतें पूरी करने के लिए किसी भी कंपनी के साथ अभी तक डील नहीं हो पाई है। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।
बता दें कि अमेरिकी कंपनी नाइकी (Nike) पिछले 15 सालों से भारतीय टीम की अपैरल और किट स्पॉन्सर थी, लेकिन कंपनी ने इस बार इसे आगे बढ़ाने की इच्छा नहीं जताई और डील सितंबर में खत्म हो गई। इसके बाद से ही BCCI को एक नए स्पॉन्सर की तलाश है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय बोर्ड ने अगस्त में ही नई स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर भी जारी किया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 महीने से भी ज्यादा वक्त बीतने के बावजूद किसी कंपनी ने इसमें अपनी इच्छा नहीं जताई है।
हालांकि टेंडर के लिए बेस प्राइस को घटाकर 61 लाख रुपये प्रति मैच कर दिया था। पुराने डील के मुताबिक, नाइकी करीब 88 लाख रुपये हर मैच के हिसाब से BCCI को देती थी।