Corona Vaccine : अमेरिका ने रेमडेसिविर दवा पर दी मंजूरी
नई दिल्ली –
कोरोना वैक्सीन पर कई देश काम कर रहा है। लेकिन मार्किट में कोरोना की अब तक कोई दवा सामने नहीं आई है। इस बीच अमेरिका ने रेमडिसिविर दवा को अमेरिका ने फुल मंजूरी दे दी है। ये मंजूरी अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने दी है। दरअसल रेमडेसिविर ऐसी पहली दवा है, जिसे स्वास्थ्य संस्थाओं ने अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमित मरीजों को देने के लिए मंजूरी दी है।
अमेरिका ने ऐसे वक़्त में दवा को मंजूरी दी है, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस पर पांच दिन पहले ही सवाल उठाए थे। ‘डब्ल्यूएचओ सॉलिडरिटी ट्रायल’ के अंतरिम नतीजे के हवाले से बताया गया था कि कोरोना के सिलसिले में चार दवाओं का मृत्यु दर घटाने, श्वसन को सुचारू करने और अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि पर कोई असर नहीं पड़ा दरअसल, रेमडेसिविर, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, लोपिनाविर/रिटोनोविर और इंटरफेरोन का 30 देशों के 405 अस्पतालों में 11 हजार 666 बालिगों पर परीक्षण किया गया था।