कोरोना

खुशखबरी! भारत में कोरोना से ठीक हुए 70 लाख से ज्यादा मरीज

नई दिल्ली –

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 78 लाख से ज्यादा हो गई है, लेकिन इस बीच संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है और एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 53370 नए मामले सामने आए हैं और महामारी के कारण 650 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि वह अपने आंकड़ों का मिलान ICMR से कर रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में फिलहाल 6,80,680 लोग कोरोना से अभी संक्रमित हैं, वहीं डिस्चार्ज हो चुके लोगों की संख्या 70,16,046 और मृतकों की संख्या 1,17,956 है। बीते 24 घंटे में जहां एक्टिव केसों की संख्या 14,829 कम हुई तो वहीं 67,549 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही इस समयावधि में 650 लोगों की मौत हो गई।

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कोविड-19 से 859 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 549 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इसके साथ ही राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 98,610 हो गयी।

विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जिन आठ लोगों की मौत दर्ज की गयी, उनमें रांची के चार, बोकारो के दो और धनबाद तथा कोडरमा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटे में कुल 48,103 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 549 संक्रमित पाये गये। विभाग ने बताया कि नये संक्रमितों में रांची के 151, पश्चिमी सिंहभूम के 61 और धनबाद के 60 मरीज शामिल हैं। 

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page