भारत

बड़ी खबर : PM मोदी ने किया गिरनार रोप-वे का उद्घाटन

अहमदाबाद –

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के लिए तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गिरनार रोप-वे का भी उद्घाटन किया है। इसके अलावा किसानों के लिए उन्होंने किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत की है। इसके अतिरिक्त पीएम ने पेडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया है।

पीएम मोदी ने गिरनार रोपवे का जिक्र करते हुए कहा कि आज गुजरात को जो तीसरा उपहार मिला है उसमें आस्था और पर्यटन दोनों ही आपस में जुड़े हुए हैं। गिरनार पर्वत पर मां अम्बे भी विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है। यहां की सीढ़ियां चढ़कर जो शिखर पर पहुंचता है, वो अद्भुत शक्ति और शांति का अनुभव करता है। अब यहां विश्व स्तरीय रोप-वे बनने से सबको सुविधा मिलेगी, दर्शन का अवसर मिलेगा।

बता दें सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ के निकट गिरनार पहाड़ी पर हाल ही में रोपवे बनकर तैयार हुआ है। पहाड़ी के ऊपर मां अम्बे का मंदिर है. लगभग 2.13 किलोमीटर की दूरी तय कर लोग रोपवे से मंदिर तक का सफर आठ मिनट में पूरा कर सकते हैं। इस रोपवे के जरिए प्रति घंटे 800 सवारियों को लाया और ले जाया जा सकता है।

मोदी ने गुजरात के किसानों के लिए किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि किसानों को रात के बजाय जब सुबह यानी 5 बजे से लेकर रात 9 बजे के दौरान तीन फेज बिजली मिलेगी, तो ये नया सवेरा ही तो है। मैं गुजरात सरकार को बधाई दूंगा कि बाकी व्यवस्थाओं को प्रभावित किए बिना, ट्रांसमिशन की बिल्कुल नई कैपेसिटी तैयार करके ये काम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page