BREAKING : भारतीय सेना ने LoC के पास मार गिराया पाक सेना का एक क्वाडकॉप्टर
श्रीनगर –
जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने LoC के पास पाकिस्तानी सेना का एक क्वाडकॉप्टर को मार गिराया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का कॉडकॉप्टर है। यह कॉडकॉप्टर एलओसी पर 70 मीटर भारत की तरफ, केरन सेक्टर में गिरा।
सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद को ड्रोन के जरिए गिराना एक नया तरीका है, जिसके जरिए सीमा पार से आतंकवादियों के हैंडलर्स उनके लिए ये सामान भेज रहे हैं। सीमा पर संघर्षविराम के साथ ही पाकिस्तान आतंकियों को मदद पहुंचाने और सर्विलांस के लिए क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है।भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ऐसे ही क्वाडकॉप्टर को जम्मू कश्मीर में मार गिराया है। यह अनमैंड एरियल व्हीकल (UAV) या ड्रोन होते हैं। वह इनके जरिये सामान को भारतीय क्षेत्र में पर गिराता है या उनसे भारतीय क्षेत्र की जासूसी करता है।
इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के पीर पांजाल रेंज में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए आतंकियों को हथियार सप्लाई करने की बात सामने आई थी। पिछले महीने ही जम्मू और राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियार बरामद किए गए थे।