KXIP Vs KKR : बेहद खास है आज का मुकाबला, किसी के भी जीत पर रहेगी बाकि टीमों की नजर
शारजाह –
आज का मुकाबला बेहद खास होने वाला है। आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों के बीच शारजाह में मैच खेला जायेगा। मौजूदा समय में कोलकाता नाईट राइडर्स पॉइंट्स टेबल पर नंबर 4 पर है। वही किंग्स XI पंजाब 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर 5 नंबर पर स्थित है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए तो बड़ा है ही साथ ही बाकि निचे के टीमों के लिए भी महत्पूर्ण है।
क्या बन सकता है समीकरण –
अगर आज का मैच केकेआर जीत जाती है तो उनके 12 मैच में 14 पॉइंट्स हो जायेंगे। फिर उनके पार और दो मैच बचेंगे जिसमें भी वह जीत हासिल कर नंबर १ या 2 पर रहना चाहेगी। कोलकाता के जीतने पर राजस्थान रॉयल्स और सन राइज़र्स हैदराबाद के प्ले ऑफ में पहुंचने के चान्सेस और बढ़ जायेंगे। लेकिन, अगर आज का मैच पंजाब जीत जाता है तो किंग्स XI पंजाब का प्ले ऑफ में पहुंचना आसान हो जायेगा। फिर राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ जाएगी।
आज के मैच के लिए पंजाब के पास मोमेंटम –
पंजाब की टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। उसने अपने पिछले चारों मुकाबले जीते हैं और हर क्षेत्र में सुधार किया है। पिछले चारों मैचों पर नजर डाले तो पंजाब ने दिल्ली, मुंबई को भी हराया है। ऐसे में पंजाब के पास मोमेंटम है।
कोलकाता ने दिखाई है जबरदस्त वापसी –
पिछले मैच में कोलकाता ने दिल्ली को हराया था। जिसमें नितीश राणा और सुनील नारायण ने अच्छी बैटिंग की। कोलकाता की ओर से मिथुन चक्रवाती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे।
किंग्स इलेवन पंजाब के संभावित प्लेइंग 11 – लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स के संभावित प्लेइंग 11 – इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा