मदरसे के पास धमाका, 7 लोगों की मौत, 70 घायल
इस्लामाबाद –
पाकिस्तान के पेशावर में डिर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक मदरसे के पास ब्लास्ट हो गया। बम धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बम धमाके में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक, मदरसे में एक शख्स ने बैग के साथ प्रवेश किया। बाद में बैग में रखे बम में धमाका हो
गया।
#UPDATE | At least 7 killed, 70 injured in blast at seminary in Peshawar's Dir Colony: Pakistan Media https://t.co/5JmM3DdV08
— ANI (@ANI) October 27, 2020
अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है। कई लोग इससे बम धमाका कह रहे ै। हालांकि, मौके पर पहुंचे अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं। सभी घायलों को एलआर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। खबर की इसकी पुष्टि पख्तूनख्वा पुलिस चीफ डॉ. सनाउल्लाह अब्बासी और एसएसपी मंसूर अमन ने की है।
बताया जा रहा है कि धमाका उस वक्त हुआ, जब मदरसे में पढ़ाई चल रही थी। इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तान में एक हमला बलूचिस्तान के ओरमारा में राज्य ऑयल एवं गैस विकास कंपनी लिमिटेड (OGDCL) के काफिले पर हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए।
[tag madrassa, pakistan, blast in Peshawar, blasts in Pakistan, terrorists in Pakistan,Poor governance in Pakistan, Pakistan run by Army]