भारत

गुजराती फिल्म अभिनेता नरेश कनोडिया का नि धन, PM मोदी ने जताया शोक

अहमदाबाद –

गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार और संगीतकार नरेश कनोडिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। तबियत बिगड़ ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता कोविड 19 स्पेशल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स के लाख कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी। नरेश कनोडिया के निधन से पीएम मोदी भी बेहद आहत हुए है।

मोदी ने भी दोनों भाइयों को याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘दो दिनों की अवधि में, हमने महेशभाई और नरेशभाई कनोडिया दोनों को खो दिया है। संस्कृति की दुनिया में उनके योगदान, विशेष रूप से गुजराती गीतों, संगीत और रंगमंच को लोकप्रिय बनाना कभी नहीं भूला जाएगा। उन्होंने समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की।’

बता दें कि 77 साल के अभिनेता नरेश कनोडिया ने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते थे। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘छोटा’ आदमी’ में भी एक किरदार निभाया है। नरेश 150 से अधिक फिल्मों में संगीत भी दिया। नरेश कनोडिया को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

[tag  Maheshbhai and Nareshbhai Kanodia, Gujarati songs, Gujarati Cinema, pm modi]

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page